हरदोई।जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा कलेक्ट्रेट में खाद को कालाबाजारी पर रोक लगाने व किसानों को सुगमता से खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन प्रशासन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा गया।
प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की उदासीनता व अव्यस्था के चलते उत्तर प्रदेश के किसानों को बुआई के मौसम में सुबह से शाम तक खाद वितरण केंद्रों डीएपी खाद के लिए लाइन में खड़ा रहने के बाद भी डीएपी खाद नहीं मिल रही है।हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।खाद लेने के लिए कई दिन तक किसानों को भूखे प्यासे लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है।जिसके चलते किसानों की जान तक जा चुकी है या खाद न मिलने के कारण उन्हें आत्महत्या तक करने को विवश होना पड़ रहा है।सहकारी समितियों से खाद गायब होकर कालाबाजारी हो रही है।सत्ताधारी लोग अपने चहेतों और दलालों को खाद दिलवा रहे हैं जबकि अपना आम किसान एक बोरी डीएपी को तरस रहा है।
हालातों का तत्काल संज्ञान लेते हुए खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए व सुगमतापूर्वक प्रत्येक किसान को डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष अनुपम दीक्षित, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह यादव, जिला महासचिव शिवपाल वर्मा, अभिषेक मिश्रा,,रुद्र प्रताप शाही, राम सेवक वर्मा आदि नेता व कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।