हरदोई।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक चलने वाले आजादी का अमृत महोत्सव माह के अन्तर्गत विगत दिवस सचिव/तहसीलदार विधिक सेवा समिति बिलग्राम राजीव यादव के निर्देश पर पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम ककेड़ी, सैतियापुर, पकरा, सैदापुर, बहादुर नगर, हसनापुर सी, हसनापुर पंच, ग्राम साण्डी सी, साण्डी पंच,चौधरियापुर, हूंसेपुर सी हुंसेपुर पंच, पुसेंड़ा,बलेंदा,सडियापुर, पन्योडा,तेंदुआ, राधौरामपुर,बीकापुर, भगतूपुर,कस्बा बिलग्राम ग्राम, तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलग्राम, ग्राम सपहिया जजवासी, बरौलिया व ग्राम हैबतपुर शिविर के माध्यम से एवं डोर टू डोर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और क्षेत्रीय ग्राम वासियों को निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने की जानकारी तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विधिक सेवाओं की जानकारी देन के साथ-साथ शासन के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु जागरूक किया गया।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …