माधौगंज/हरदोई।बुखार से पीड़ित युवक की मौत के बाद एसडीएम बिलग्राम स्वास्थ्य टीम के साथ नगर के अलग-अलग मोहल्लों में जमीनी हकीकत को परखा। नगर पंचायत में एंटी लारवा का छिड़काव कराया गया।
कस्बे के मोहल्ला पटेल नगर पूर्वी में आसाराम के पुत्र पवन का बुखार से मंगलवार की रात निधन हो गया था वही पटेल नगर पश्चिमी निवासी प्रभु दयाल को बुखार आ गया, उन्होंने प्राइवेट लैब में जांच कराई तो डेंगू की पुष्टि होना बताया गया। समाचार पत्र में खबर लगने पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेकर एसडीएम बिलग्राम राहुल कश्यप विश्वकर्मा को मौके पर भेजा। एसडीएम ने आसाराम के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया और घर के अंदर साफ पानी एकत्र ना होने की सलाह दी। उन्होंने कहा, फ्रिज कूलर गमले में पानी ना भरा रखें। एसडीएम ने नगर की गलियों व नालियों की साफ-सफाई को देखा। नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को नियमित सफाई करने कूड़ा उठाने व छिड़काव करने के निर्देश दिए। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य टीम के साथ डॉक्टर अरुण मोहन ने दोनों परिवारों के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि डेंगू होने की जांच में पुष्टि नहीं हुई है सामान्य बुखार होना बताया।मृतक ने मोहल्ले के ही किसी झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराया था।डॉक्टर ने सलाह दी कि बुखार होने अथवा अन्य समस्याओं से पीड़ित होने पर सीएचसी में इलाज कराएं या किसी योग्य चिकित्सक से परामर्श लें।