हरपालपुर/हरदोई।खंड शिक्षा अधिकारी सोमनाथ विश्वकर्मा ने गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बीएलओ एवं संकुल शिक्षकों की बैठक में आवश्यक निर्देश दिए।
बीएलओ की बैठक में उनके आवंटित बूथ संख्या 306 से 366 तक सभी बीएलओ को गरुड़ ऐप डाउनलोड करवा कर बूथ की फोटो,अक्षांश व देशांतर तथा बूथ की मूलभूत आवश्यकताओं का विवरण अपलोड कराया गया। प्रारूप 6 का डाटा तत्काल फीड करने हेतु निर्देशित किया। नवीन मतदाता बनाने पर जोर दिया गया। वोटर लिस्ट से मृतक व शिफ्टेड वोट को हटाया जाए।
उधर संकुल शिक्षकों की बैठक मे बीईओ ने विद्यालय स्तर के समस्त कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। विद्यालय के अभिलेख अपडेट रखा जाए।मध्यान्ह भोजन संबंधित रसोईघर में साफ सफाई व गुणवत्ता युक्त भोजन बच्चों को परोसा जाए।निर्धारित दिन पर फल एवम दूध का वितरण किया जाए। तथा सभी रसोइयों को अवगत कराया जाए। दो दिनों का सैंपल रसोई घर में अनिवार्य रूप से रखा जाए। बैठक में सभी बीएलओ व समस्त संकुल शिक्षक मौजूद रहे।