पाली/हरदोई। सवायजपुर तहसील क्षेत्र के भरखनी गाँव निवासी एक किसान से खेत की पैमाइश के नाम पर लेखपाल द्वारा रुपये मांगने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल होने के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया।
भरखनी गाँव निवासी एक किसान के खेत गाटा संख्या 1748 की पैमाइश करने के बदले तीन हजार रुपये की मांग करने का ऑडियो सोशल मीडिया को खूब वायरल हो रहा है वायरल ऑडियो में लेखपाल पैमाइश के लिए ₹3000 व दीपावली का अलग से खर्चा मांग रहे हैं जबकि संबंधित किसान ₹2000 देने की बात कर रहा है।ऑडियो वायरल होने के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है वही जब सवायजपुर एसडीएम स्वाति शुक्ला से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।