बिलग्राम/हरदोई।कस्बे के मोहल्ला रफय्यत गंज में खेत की मेड़ तोड़ने पर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गये।
रफैयतगंज निवासी राम कुमार 60 वर्ष पुत्र प्रसादी लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुदामा पुत्र तुलाराम खेत की मेड़ तोड़ रहा था। मेरे मना करने पर सुदामा व लालता, अतुल, के साथ मिलकर मुझे मारना पीटना शुरू कर दिया। मुझे पिटता देख मेरा बेटा नरेंद्र मुझको बचाने आया तो सुदामा उसे भी गाली गलौज करने लगा। गाली गलौज का विरोध करने पर मुझे और मेरे पुत्र नरेंद्र को साथ ही मेरी पत्नी सरोजनी को भी इन लोगों ने मारा-पीटा जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए राम कुमार के पुत्र अनूप ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत दर्ज करा कर आरोपियों पर कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की शिकायत को दर्ज कर सभी घायलों का डॉक्टरी परीक्षण कराकर दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कह रही है।