हरदोई – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठा0 मयंक प्रताप सिंह व प्रदेश महामंत्री डा0 आई0एम0 तव्वाब के आहवाहन पर सात सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद हरदोई के समस्त संविदा एनएचएम कर्मचारियों ने पूरे जोश के साथ शुक्रवार दिनाँक 26 नवंबर 2021 को काला फीता बांध कर कार्य करते हुए एक घंटा कार्य वहिष्कार कर सांकेतिक हड़ताल की है इस क्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष जावेद खाँन व महामंत्री डा अंशुल ओमर ने बताया कि लंबित मांगे पूरी न होने पर 27 नवम्बर 2021 को प्रातः 10.30 बजे ताली और थाली बजा कर गूँगी बहरी सरकार को जगाने का काम किया जाएगा संविदा कर्मी अपनी सात सूत्रीय माँगे विनियमितीकरण वेतन विसंगति ठेका प्रथा को खत्म करना आशा बहुओ का वेतन नियत होना बीमा पालिसी गैर जनपद स्थानांतरण सातवें वेतन आयोग का लाभ आदि की माँग कर रहे हैं यह जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ हरदोई के जिलाध्यक्ष जावेद खाँन ने दी है इस दौरान
सीएमओ ऑफ़िस, जिला क्षयकेंद्र, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सण्डीला, शाहाबाद, भरखनी, अहिरोरी, कोथावां, माधौगंज, बावन, बिलग्राम, मल्लावां, हरियावां, टोंडरपुर, टड़ियावां आदि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विरोध किया गया।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …