हरपालपुर/हरदोई।निपुण भारत के तहत पूर्व प्राथमिक शिक्षा पर आधारित ग्रामीण बच्चों को प्री-प्राइमरी शिक्षा दिलाने के लिए मंगलवार को बीआरसी पर हमारा आंगन-हमारे बच्चे समारोह आयोजित कर अभिभावकों को जागरूक किया गया।
मुख्य अतिथि एडीओ कषि विमल कुमार ने अभिभावकों को पूर्व प्राथमिक व बुनियादी शिक्षा में उनकी व घर परिवार की भूमिका से अवगत कराया।बीईओ सोमनाथ विश्वकर्मा ने सरकार की मंशा के अनुरूप अभियान की सफलता के लिए अभिभावकों से अपील की। सीडीपीओ प्रभारी रामदुलारी ने कहा कि इस अभियान के तहत तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित कराने व बच्चों की पढ़ाई के लिए जागरूक रहने और आंगनबाड़ी केन्द्र व प्राइमरी स्कूल भेजने की शपथ भी दिलवायी। उस समय डायट प्रवक्ता चतुर्भुज नारायण, आनंद कुमार, शिखा चौहान ने प्रतिभाग किया
उत्सव में गोष्ठी, पीपीटी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अभिभावकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, संकुल शिक्षकों को उत्सव की विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यकम में मतदाता जागरूकता अभियान शपथ दिलाई गई। इस मौके पर शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय सुनील तिवारी, राम मनोहर मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, सौरभ यादव, शोभा यादव, वीरपाल कठेरिया कार्यक्रम का संचालन किया।