हरदोई।आजादी के 75 वें वर्ष पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले बावन के बाबा आदिनाथ मंदिर पर मनाये गये अमृत महोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में जिले के संघ कार्यवाह संजीव खरे की मौजूदगी में समापन समारोह मनाया गया।
मुख्य वक्ता जिला कार्यवाह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम लोग जो आजाद हुये हैं उसके पीछे कमसेकम सात लाख देश भक्तों ने अपने प्राणों की आहूति दी ,तब जाकर आज हम आजाद हैं और हमारे इतिहास मे हमको गलत बताया गया कि दे दी हमे आजादि खडग बिना ढाल जो कि हमारे शहीद हुये देश भक्तों का अपमान है। हमारे इतिहास को कम्यूनिष्टो ने तोड मरोड कर पेश किया है हमारे सामने आज हम लोग उन सभी देशके उपर बलिदान हुये देश भक्तो की याद मे ये अमृत महोत्सव मना रहे हैं।लेकिन फिर भी हम अभी पूरी तरह आजाद नही हुये है ये आजादी अभी खंडित है सिंध के बिना हिंद अधूरा है गांधार देश भी भारत का हिस्सा था बांग्लादेश,पाकिस्तान ये सब हमारे ही देश के टुकडे है जब ये सब मिलकर भारत बने तब हम जाकर पूरी तरह आजाद कह सकते है अपने आप को उन्होंने तमाम देश भक्तों की आहुति की घटना सुनाई जिसमे भगत सिंह ।चंद्र शेखर आजाद ।बटुकेशर दत्त अशफाक उल्लाखां आदि तमाम देश भक्तों ने अपनीं जान देश के लिए गवां दी। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले भारत माता के चित्र पर पुष्प माला आदि चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य रूप से खंड कार्यवाह करन सिहं,खंड सह कार्यवाह पुनीत, टडियावां खंड कार्यवाह इन्दृजीत।खंड सेवा प्रमुख शक्ति मिश्र बावन ,भाजपा मंडल अध्यक्ष देशदीपक दीक्षित,राजीव शुक्ला,शिशु मिश्रा, संदीप शुक्ला,सौरव अग्निहोत्री, अरुण सिंह,निशीत शुक्ला, आदि बहुत से स्यंसेवक मौजूद रहे।