हरदोई।नगर पालिका परिषद के कार्यालय प्रांगण में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 एवं मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल जायसवाल , अभय शंकर शुक्ला ब्रांड एंबेसडर, मुकेश निगम अधिशासी अधिकारी, परियोजना प्रबंधक ,जिला समन्वयक एवं सदस्यगण उपस्थित रहे । जिसमें श्री शुक्ला ने नगर को कैसे नगर को स्वच्छ रखें । साथ ही बताया कि नगर हम सभी का है इसको स्वच्छ रखें। कूड़ेदान का प्रयोग करे। नाली में पानी न जमा होने दें। इस बार नगर को प्रदेश में स्वच्छता में स्थान दिलाना है। ईओ मुकेश निगम ने मतदाता जागरूकता अभियान एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 पर विस्तार से प्रकाश डाला । इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार , सभासद सुधीर वर्मा नंदकिशोर गुप्ता तेज सिंह राठौर ,विनोद स्वर्णकार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।















