हरदोई।शाहाबाद नगर में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक के प्रदेश उपाध्यक्ष मुजीब खाँ का नगर में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
शाहाबाद नगर में समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुजीब खाँ का सोमवार को प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया प्रदेश उपाध्यक्ष का काफिला जैसे ही ग्राम ककरघटा पहुंचा वहा पर मौजूद कार्यकर्ता ने फूल मालाओ के साथ स्वागत किया जिसके बाद काफिला सीधे नगर के महुआ टोला चुंगी ,बस स्टैंड, ब्लॉक तिराहा ,अल्हापुर तिराहा ,नवीन गल्ला मंडी ,पाली तिराहा पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया इस दौरान मुजीब खाँ ने कहा की प्रदेश की जो जिम्मेदारी दी गई है लगन और मेहनत से पार्टी के लिए कार्य करेगे और गाँव गाँव जाकर समाजवादी पार्टी का प्रचार प्रसार करेंगे और 2022 मे समाजवादी की सरकार बनायेगे इस मौके आजम खाँ ,बबलूयादव ,
ओम प्रकाश लोधी,मोनिस खाँ,गौरव भास्कर,जीशान,दिलीप यादव,शानू, व बडी संख्या युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।