हरदोई।नगर पालिका परिषद के कार्यालय प्रांगण में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 एवं मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल जायसवाल , अभय शंकर शुक्ला ब्रांड एंबेसडर, मुकेश निगम अधिशासी अधिकारी, परियोजना प्रबंधक ,जिला समन्वयक एवं सदस्यगण उपस्थित रहे । जिसमें श्री शुक्ला ने नगर को कैसे नगर को स्वच्छ रखें । साथ ही बताया कि नगर हम सभी का है इसको स्वच्छ रखें। कूड़ेदान का प्रयोग करे। नाली में पानी न जमा होने दें। इस बार नगर को प्रदेश में स्वच्छता में स्थान दिलाना है। ईओ मुकेश निगम ने मतदाता जागरूकता अभियान एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 पर विस्तार से प्रकाश डाला । इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार , सभासद सुधीर वर्मा नंदकिशोर गुप्ता तेज सिंह राठौर ,विनोद स्वर्णकार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …