मल्लावां/हरदोई।विश्व दिव्यांग दिवस पर रामलली पटेल शैक्षिक संस्थान बरहुआं पर वैज्ञानिक सर रॉबर्ट लुई ब्रेल जयंती समारोह मनाया गया, साथ ही प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरुस्कार दिया गया।
विद्यालय में आयोजित वैज्ञानिक सर रॉबर्ट लुई ब्रेल की जयंती पर मुख्य अतिथि रामलाल स्पर्श राजकीय बालिका इंटर कालेज लखनऊ ने छात्रों के बारे में बताया कि दृष्टि दिव्यांगजनों के लिए सर लुई ब्रेल मसीहा बनकर आये। उन्होंने ही दिव्यांगजनों के लिए लिखने पढ़ने की विधि बनाई थी। जिसका आज सभी उपयोग कर अपना जीवन बना रहे हैं।
उन्होंने छात्रों को लुई ब्रेल से पढ़ने की प्रेरणा देकर छात्रों को आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने छात्रों को मेहनत से पढ़ने तथा अपना अपने माता पिता का नाम रोशन करने का संदेश दिया।पूजा द्विवेदी ने कहा, दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। मेहनत से पढ़ने वाले बच्चों ने दिव्यांगता को दूर कर अपना व देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने नोएडा के जिलाधिकारी का उदाहरण भी दिया। आज दिव्यांगता विकास में बाधा नही है पर बच्चों को मेहनत करना है और लोगो के लिए प्रेरणास्रोत बनना है। पूर्व में दिव्यांग छात्रों की कराई गई प्रतियोगिता में विजेता छात्र,छात्रा अर्पित, सलोनी,राधा,सीमा, जितेंद्र,प्रियंका को मेडल देकर पुरुष्कृत किया गया।
इस मौके पर प्रबन्धक अमरेंद्र कुमार ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये।इस अवसर पर उपासना ,ज्योति द्विवेदी, उदय विक्रम सिंह, अंकिता देवी,ललित, प्रशांत, हिमान्शु सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।