एडीएम वंदना त्रिवेदी ने स्वरोजगार ऋण के प्रमाण पत्र एवं टूलकिट का वितरण किया

हरदोई।लखनऊ में मुख्यमंत्री के द्वारा स्वरोेजगारपरक योजनाओं के अन्तर्गत ऑनलाइन स्वरोजगार ऋण एवं टूलकिट वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनआईसी में अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी तथा उपायुक्त उद्योग संजय कुमार व लाभार्थियों ने देखा।
इसके उपरान्त अपर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत शिवम गुप्ता को आफसेट प्रिंटिंग एवं बाईडिंग स्थापना के लिए रू0-08 लाख, चंचल सिंह को आटा चक्की व तेल उद्योग हेतु रू0-10 लााख, अभिषेक सिंह को रू0-09 लाख 70 हजार, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के तहत हथकरघा वस्त्र उत्पाद के लिए अनिल को रू0-10 लाख, मो आदिल को रू0-09 लाख तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत अनुपमा सिंह को मैन्यूफैक्चर आफ ग्लास की स्थापना के लिए रू0-10 लाख व रघुनन्दन सिंह को डिटरजेन्ट पावडर प्लाट लगाने के लिए रू0-10 लाख बैंक के ऋण प्रमाण पत्र प्रदान किये।
इसी तरह अपर जिलाधिकारी ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत अवधेष कुमार व धीरेन्द्र कुमार को बढ़ई तथा एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत शानू को टूलकिट प्रदान की। इस अवसर पर एलडीएम सहित सभी लाभार्थी उपस्थित रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *