हरदोई।लखनऊ में मुख्यमंत्री के द्वारा स्वरोेजगारपरक योजनाओं के अन्तर्गत ऑनलाइन स्वरोजगार ऋण एवं टूलकिट वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनआईसी में अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी तथा उपायुक्त उद्योग संजय कुमार व लाभार्थियों ने देखा।
इसके उपरान्त अपर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत शिवम गुप्ता को आफसेट प्रिंटिंग एवं बाईडिंग स्थापना के लिए रू0-08 लाख, चंचल सिंह को आटा चक्की व तेल उद्योग हेतु रू0-10 लााख, अभिषेक सिंह को रू0-09 लाख 70 हजार, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के तहत हथकरघा वस्त्र उत्पाद के लिए अनिल को रू0-10 लाख, मो आदिल को रू0-09 लाख तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत अनुपमा सिंह को मैन्यूफैक्चर आफ ग्लास की स्थापना के लिए रू0-10 लाख व रघुनन्दन सिंह को डिटरजेन्ट पावडर प्लाट लगाने के लिए रू0-10 लाख बैंक के ऋण प्रमाण पत्र प्रदान किये।
इसी तरह अपर जिलाधिकारी ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत अवधेष कुमार व धीरेन्द्र कुमार को बढ़ई तथा एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत शानू को टूलकिट प्रदान की। इस अवसर पर एलडीएम सहित सभी लाभार्थी उपस्थित रहे।