बिलग्राम हरदोई ।। युवक को दबंग ने घर मे घुसकर पीटा रिपोर्ट दर्ज।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के मोहल्ला मैदानपुरा निवासी मुनाजिर हुसैन ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मै रविवार सुबह अपने मकान पर बैठा था, तभी इस्लामुद्दीन पुत्र कल्लू निवासी दिवाली घर में घुसकर मारपीट पीट करने लगे मना करने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी मुनाजिर ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस्लामुद्दीन एक खुराफाती प्रव्रत्ति का व्यक्ति है इसलिए आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने जानकारी दी है कि दी गयी तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।