आग ने गरीबों के आशियानें जलाये

बिलग्राम अज्ञात कारणों से झुग्गी झोपड़ी में लगी आग अट्ठारह झोपड़ी जलकर राख।।

कमरुल खान

बिलग्राम हरदोई ।। मल्लावां थाना क्षेत्र के ग्राम रोसा में नया गांव से दारू कुइयां रोड किनारे बसे नट बिरादरी की झुग्गियों में अज्ञात कारण से आग लग गई लगभग 18 झुग्गी जलकर खाक हो गयी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह व एएसआई संदीप यादव के साथ कुछ ही समय मे फायर ब्रिगेड गाड़ी भी पहुंच गए जब तक सब कुछ राख हो गया था।। फायर ब्रिगेड टीम मैं मौजूद चालक सुशील कुमार व फायरमैन बृजेश पाल दीपू ने पास में ही खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने से बचाया और आग की लपटों पर पानी के माध्यम से काबू पाया । मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम कानूनगो राजेश कुमार व लेखपाल कपिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित लोगों का मौके पर निरीक्षण किया और उनके हुए नुकसान का पूरा डाटा तैयार किया उन्होंने तत्काल मदद पहुंचाने का आश्वासन भी दिया। इस घटना में लगभग 700000 से अधिक का अनुमान लगाया जा रहा है। इस अचानक हादसे से पीड़ितों का रो रो कर बुरा हाल है। आसपास के निवासियों में भी मातम पसरा हुआ है ।।

जिन पीड़ित व्यक्तियों की जुग्गी जली उन लोगों में मनीराम पुत्र भज्जा, गोविंदा, पुत्र रामजीवन सूरज, पुत्र वेद प्रकाश टिंकू, पुत्र रामजीवन गणेश, पुत्र रामजीवन मान सिंह, पुत्र मदारा रवि,पुत्र मानसिंह छोटू,पुत्र मानसिंह मिंटू, पुत्र रामचरण पुत्र बाबू रामजीवन, पुत्र रामलाल वेद प्रकाश, पुत्र मदारा छत्रपाल, पुत्र लालाराम मनु, पुत्र भज्जा वेद प्रकाश, पुत्र भज्जा सहित अन्य कई लोगों की झुग्गी झोपड़ी जली है जिनका लेखपाल कानून द्वारा जांच की जा रही है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

जन राजनीति को खड़ा करना कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि

भारत रत्न दिए जाने का स्वागत किया बिलग्राम हरदोई ।। जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *