*114वर्ष पुराने थाने को बनवाने की ए एसपी से मांग की*
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। 1908क़ी निर्मित कोतवाली का स्टाफ क्वार्टर भवन आदि क़ी जीर्ण शीर्ण अवस्था को लेकर उनसे जानकारी क़ी गई तो उन्होने बताया कि भवन क़ो कंडम होनें का प्रस्ताव भेजा जा चुका है औऱ इसके लिए जल्द जनपद के अधिकारी अपनी ओर से प्रयास कर रहें हैं जिससे परिसर बनवाया जा सके ज्ञात हो कि 114 वर्ष पुराने थाना परिसर के कर्मचारियों के क्वार्टर व अन्य भवन बहुत जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं। यहां कर्मचारियों के रहने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। एक एक कमरे में कयी कयी कर्मचारी पुलिसकर्मी भरे जाते हैं। निरीक्षक उप निरीक्षकों के बने क्वार्टर भी बहुत खस्ताहाल अवस्था में है।बरसात में तो हालत और खराब हो जाती है। वर्षा होते ही अक्सर छत टपकने लगती है जिससे महत्वपूर्ण अभिलेख खराब हो जाते हैं उन्हें दोबारा बनाना पड़ता है इसलिए पुलिसकर्मियों की ख्वाहिश है कि भवन का एक सर्वेक्षण कराकर खस्ताहाल भवन को दुबारा बनवाया जाये ताकि पुलिसकर्मियों को कोतवाली में ही कमरें उपलब्ध हो सके। और उन्हें बाहर किराये पर कमरा न लेना पड़े। फिलहाल भवन का प्रस्ताव कोतवाली स्तर से भेजा जा चुका है। अब आगे उच्चाधिकारियों के पास से ये प्रस्ताव पास होगा या नहीं ये तो आने वाला समय बतायेगा।