ए एस पी नें कोतवाली का किया वार्षिक निरीक्षण*
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ॥ अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बिलग्राम कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण मे निर्देश दिए कि हिस्ट्रीशीटर क़ी निगरानी के साथ साथ आने वाली समस्याग्रस्त जनता के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए थाना स्तर से न्याय देने व समस्या दूर करने का प्रयास होना चाहिए।
बिलग्राम कोतवाली का निरीक्षण करने पहुचें अपर पुलिस अधीक्षक अनिल यादव नें सलामी लेते हुए कार्यालय बैरक भोजनालय महिला डेस्क औऱ अभिलेखों का मुआयना करते हुए थाने में हुई साफ सुथराई के प्रबंध देख संतोष जताया वहीं अभिलेखों के रखरखाव को लेकर भी संतोष जताया उन्होने अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाई के साथ साथ अपराध नियंत्रण क़ी ठोस रणनीति बनाने के निर्देश दिए ।
1908क़ी निर्मित कोतवाली का स्टाफ क्वार्टर भवन आदि क़ी जीर्ण शीर्ण अवस्था को लेकर उनसे जानकारी क़ी गई तो उन्होने बताया कि भवन क़ो कंडम होनें का प्रस्ताव भेजा जा चुका है औऱ इसके लिए जल्द जनपद के अधिकारी अपनी ओर से प्रयास कर रहें हैं जिससे परिसर बनवाया जा सके । माल मुंशी क़ी तैनाती ना होनें से मालखाने का निरीक्षण नही हो पाया ।