लापरवाह बिजली विभाग ने नहीं लिया संज्ञान पीड़ित किसान ने पहले ही जताई थी आग लगने की आशंका
*पाली (हरदोई* रविवार को दोपहर बाद पाली कस्बे के दक्षिण दिशा में किशुनपुर नलकूप के पास झूलती एच-डी लाइन के तारो से निकली चिगारी से 8वीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई ग्रामीणों ने किसी तरह निजी संसाधनों से आग पर काबू पाया
पाली कस्बे के मोहल्ला इमामचौक निवासी सुशीला देवी शैलेंद्र धर्मेंद्र व स्वर्गीय महबूब अली का खेत किशुनपुर नलकूप के पास है खेतो के ऊपर झूलते हाईटेशन विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से आग लग गई अचानक खेतों में उठती ऊंची ऊंची लपटों को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया कुछ ही देर में आग ने सुशीला देवी शैलेंद्र धर्मेंद्र के खेत के स्वर्गीय महबूब अली इन चारों लोगों की 2 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई पीडित किसानो का कहना है की बिजली विभाग ने यदि मेरे द्वारा की गई शिकायत का संज्ञान लिया होता तो आज यह अग्निकांड की घटना घटित नहीं होती
रिर्पोटिग अनुपम पाठक