हरदोई।गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों पर पैनी नजर रखने के साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाई जा सकेगी। गैंगस्टर सेल में तैनात पुलिस अधिकारी गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों और माफियाओं पर नजर रखेंगे।
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हरदोई में संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों की संपत्ति को कुर्क कराने से लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए एसपी राजेश द्विवेदी ने जनपद स्तर पर प्रदेश के पहले गैंगस्टर सेल (Gangster Cell) का गठन कर एक नई पहल की शुरुआत की है। गैंगस्टर सेल अब जिले के सभी गैंगस्टर के अपराधियों की संपत्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई कराएगी।
दरअसल अभी तक गैंगस्टर एक्ट के मामलों में मुकदमे के विवेचक को ही अपराधी की संपत्ति चिन्हित करने से लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करानी पड़ती थी।इस प्रक्रिया में प्रभावी पैरवी या फिर तकनीकी खामी के चलते सख्त कार्रवाई नहीं हो पाती थी। ऐसे में एसपी के इस नए प्रयोग से जिले के सभी गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों पर पैनी नजर रखने के साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाई जा सकेगी।
एसपी ने इन गैंगेस्टर सेल में इंस्पेक्टर उपनिरीक्षक से लेकर सिपाहियों सहित 4 पुलिस कर्मियों की तैनाती की है।अभी तक किसी अपराधी पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले की जांच करने वाले विवेचक को ही अपराधी की संपत्तियों की जांच और संपत्ति कुर्क करने से लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करानी पड़ती थी, जिससे अलग-अलग मामलों के विवेचको द्वारा संपत्तियों को चिन्हित करने और संपत्तियों का सही मूल्यांकन करने में परेशानी होती थी।
इसकी वजह से प्रभावी पैरवी और तकनीकी खामी के चलते अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हो पाती थी। एसपी हरदोई की इस नई पहल से विवेचक को सिर्फ विवेचना करनी पड़ेगी जबकि गैंगस्टर सेल में तैनात पुलिस अधिकारी गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों और माफियाओं पर ही नजर रखेंगे।गैंगस्टर सेल माफियाओं के अवैध कारोबार से कमाई गई चल, अचल और बेनामी संपत्तियों को चिन्हित और मूल्यांकन करने के साथ ही माफियाओं की संपत्ति कुर्क करने और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराएगा।
इस बारे में हरदोई के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि जनपद में तमाम अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के मामले दर्ज हैं।ऐसे में अलग-अलग मुकदमों के अलग-अलग विवेचकों द्वारा अपराधियों की संपत्तियों को चिन्हित कर पाने और माफियाओं की संपत्ति कुर्क और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराने में काफी कठिनाई होती थी, जिससे माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हो पाती थी.
एसपी ने कहा कि, ऐसे में अब गैंगस्टर सेल गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों पर नजर रखने के साथ ही उनकी चल अचल संपत्ति उनके परिवार की संपत्ति और रिश्तेदारों की संपत्ति को चिन्हित करेंगी जिससे गैंगस्टर के अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाई जा सकेगी और अभियान चलाकर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी।