खामियां मिलने पर लगाई फटकार, ईओ को कार्यालय में नहीं पाया तो वेतन रोकने के दिये निर्देश
*कमरुल खान*
बिलग्राम।। हरदोई। ।एडीएम वंदना त्रिवेदी ने नगर पालिका परिषद का औचक निरीक्षण किया। लचर सफाई व्यवस्था देख भड़की ए डी एम वंदना त्रिवेदी।नगर पालिका के बाहर बने अस्थायी शौचालय में गंदगी देख लिपिक रूपेश खन्ना व सफाईकर्मी को लगाई फटकार। कार्यालय में अधिशासी अधिकारी श्री चंद की गैर मौजूदगी देख उनका वेतन रोकने के दिए निर्देश। वहीं पालिका कर्मचारियों से कार्यप्रणाली में सुधार लाने के सख्त निर्देश देते हुए, कहा कि सफाई व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए नगर में कहीं भी गंदगी मिली तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी । व्रहस्पतिवार को दोपहर बाद अचानक एडीएम ने नगर पालिका बिलग्राम का रुख किया और अचानक वहां पहुंचने से कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई।एडीएम ने पालिका पहुंच कर मिली खामियों के मद्देनजर उपजिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्कर्मा को बुलाकर पालिका की खामियों की रिपोर्ट मांगी।।इस दौरान लिपिक रूपेश खन्ना व सफाई नाईक अमित कुमार व अन्य पालिका कर्मी मौजूद रहे।।