कमरुल खान
बिलग्राम, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के गांव जफरपुर में दिव्यांग की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । हत्या में नामजद पिता पुत्र सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को उनके घर के गेट से सूचना के आधार पर दबोच लिया गया।
आपको बता दें कि गांव की ही दिव्यांग उर्मिला देवी के जेठ नरेंद्र सिंह से जमीन के विवाद को लेकर काफी पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसकी शिकायत कयी बार उर्मिला ने विभाग के अधिकारियों से की थी लेकिन पुलिस ने ढुलमुल रवैया अपनाते हुए शिकायत का कोई संज्ञान नहीं लिया बीते मंगलवार की शाम को नरेंद्र सिंह व उनके पुत्र दीपेंद्र सिंह व देवेंद्र सिंह दिव्यांग उर्मिला व विकलांग बेटे श्याम सिंह को गाली गलौज करके उसके साथ मारपीट की जब श्याम की माता उर्मिला ने अपने पुत्र को बचाने की कोशिश की तो दबंगों ने दिव्यांग महिला को बुरी तरह पीटा जिसके बाद दिव्यांग महिला की मौत हो गयी थी । इस मामले में श्याम सिंह ने नरेन्द्र सिंह व उनके पुत्र दीपेंद्र व देवेंद्र के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। व्रहस्पतिवार को एस एस आई अबरार हुसैन ने घर में छापेमारी कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।