हरदोई। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही गौपशुओं की सुरक्षा व्यवस्था व रहन सहन के लिए को लेकर करोड़ों रुपये खर्च कर तमाम दावे करते हुए प्रदेश के जिम्मेदार अधिकारियों को गौपशुओं खानपान व सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हो,पर यहां हरदोई जिले की नगर पंचायत गोपामऊ क्षेत्र में जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी उनके निर्देशों को दरकिनार कर अपनी मनमानी में हैं। जिसके चलते यहां गोपामाऊ नगर स्थित कान्हा गौशाला में चारा पानी व समुचित इलाज के अभाव में आये दिन गौपशुओं की मौत हो रही है। यहाँ का ताज़ा मामला आपको बताते चलें कि 14 अप्रैल गुरुवार के दिन यहां गोपामऊ नगर की कान्हा गौशाला में दो गौपशुओं की चारा पानी व समय से इलाज न मिलने के अभाव में जान गंवानी पड़ गयी।
उक्त मामले में जब गौशाला से सम्बंधित अधिकारी पशु चिकित्सा अधिकारी हरियावां से बात हुई तो उन्होंने बताया कि इस समय कान्हा गौशाला गोपामाऊ का उनके पास चार्ज नही है, हालांकि उन गौशुओं की बीमारी के कारण मौत हुई है।