आम जनमानस की जागरूकता व सहभागिता से अग्निकांड पर लगाया जा सकता है अंकुश- अग्निशमन अधिकारी संडीला

कछौना/हरदोई।वर्तमान समय में गर्मी का मौसम होने के कारण खेतों में किसानों की पकी फसल में छोटी से छोटी सावधानी हटने के कारण एक बड़ी घटना घट जाती है। जिससे व्यक्तिगत हानि के साथ राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान होता है। छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखा जाए, तो आग की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। आम जनमानस की जागरूकता व सहभागिता से असमय होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता, क्योंकि सरकारी संसाधन व कर्मचारी सीमित है। अग्निशमन अधिकारी ने मुख्य बातें बताते हुए कहा आम जनमानस में जागरूकता के लिए बताया फायर ब्रिगेड आपके मित्र के रुप में हैं। गर्मी के समय आग अपने मायके में आ जाती है। छप्पर बंधे स्थान पर दीपक सावधानीपूर्वक रखें। सिगरेट बीड़ी धूम्रपान करने के बाद उसे रास्ते में न फेंके। ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत लाइन काफी जर्जर है, जिसकी स्पार्किंग व तार टूटने की घटनाओं से किसानों की फसल जल जाती है। गैस सिलेंडर का सही तरीके से प्रयोग करें। कंबाइन मशीन द्वारा फसल की कटाई के बाद बिल्कुल पराली न जलाएं। जिससे अग्निकांड की संभावनाएं बनी रहती हैं। खुले रुप से पेट्रोल डीजल की बिक्री पर रोक लगाई जाए। अवैध गैस रिफिलिंग व्यवस्था पर रोक लगाई जाए, माचिस छोटे बच्चों के हाथों में न दी जाए। रात में सोने से पहले गैस सिलेंडर का वाल अवश्य बंद कर दें। खेतों में खड़ी फसल में आग लगने पर उसके आगे जुताई कर दें। जिससे आग पर काबू पाया जा सके। अपने मकान दुकान कारखाना व भवनों में अग्निशमन यंत्र अवश्य रखें। बालू से बाल्टी भरकर रखें। आग लगने पर अग्निशमन आपातकालीन सेवा 112, जिला हरदोई सदर 9454418700 व 9454418703 पर कॉल करके निःशुल्क सेवा ले सकते हैं। आप सब की छोटी-छोटी जागरूकता से आग की घटनाओं से काफी हद तक अंकुश लगाकर राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *