फोन पाकर प्रफुल्लित हुए छात्र तथा छात्राएं*
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई । उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं को निशुल्क स्मार्टफोन का वितरण विभिन्न महाविद्यालयों में किया गया ।
शुक्रवार को निशुल्क स्मार्टफोन वितरण में नगर के रामस्वरूप पटेल महाविद्यालय में क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्मार्टफोन वितरण अति महत्वाकांक्षी योजना से छात्र तथा छात्राओं को और ज्ञान प्राप्त होगा इससे बच्चे आगे बढ़कर नई नई टेक्नोलॉजी को समझ सकेंगे इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक ब्रज स्वरूप कनौजिया सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। वही सदरपुर के राम लाल सिंह महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत बांटे गए स्मार्टफोन में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे नोडल अधिकारी नागेंद्र चौधरी ने कहा शासन द्वारा चलाई जा रही इस योजना से बच्चों का भविष्य और उज्जवल होगा ताकि बच्चे आगे बढ़ सके। इस मौके पर कालेज के प्रबंधक रजनीकांत सिंह डायरेक्टर रीना सिंह के अलावा उप प्रधानाचार्य शालिनी दीक्षित शिक्षक संजय मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।