हरदोई।राजकीय इण्टर कॉलेज हरदोई मे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित साइकिल रैली को मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र अनुसूचित मोर्चा पीके वर्मा ने झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि, पर्यावरण संरक्षण आज के समय की प्रथम आवश्यकता है। यदि हम अभी भी पर्यावरण व ऊर्जा संरक्षण हेतु जागरूक न हुए तो हमारी वर्तमान व भविष्य दोनों ही पीढ़ियों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।
अध्यक्ष प्रेमावती ने कार्यक्रम मे उपस्थित क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया कि कम से कम सप्ताह मे एक बार बिना पेट्रोलियम से चलने वाले वाहनों का उपयोग करें तथा पैदल चलें। जिससे हमारा पर्यावरण व हमारा शरीर स्वच्छ व स्वस्थ रहेगा।विशिष्ट अतिथि पीके वर्मा ने यह जन जागरूकता कार्यक्रम के आयोजकों का आभार प्रकट करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि, पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रारंभ जन जागरण की यह मुहिम निरंतर चलती रहनी चाहिए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम आयोजक सैफ जमाल सहित इंडियन ऑयल के अधिकारी व डीलर तथा रैली के प्रतिभागी बच्चे व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।