हरदोई।भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला प्रभारी के नेतृत्व में हुई माइक्रो डोनेशन अभियान की समीक्षा की गई।
भाजपा के आगामी कार्यक्रमों को लेकर सभी मोर्चा प्रभारियों के साथ जिला प्रभारी प्रकाश पाल ने जिला भाजपा कार्यालय पर बैठक कर सभी को जिम्मेदारियां सौंपी।
जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री माइक्रो डोनेशन अभियान प्रमुख ने बैठक में अब तक डोनेशन की प्रगति का ब्योरा रखा। साथ ही सौरभ सिंह गौर आईटी प्रमुख ने बैठक में आए सभी पदाधिकारियों को नमो एप के जरिए माइक्रो डोनेशन करने की सूक्ष्म जानकारी दी।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी प्रकाश पाल ने बताया कि भाजपा के स्थापना दिवस और समरसता सप्ताह की तरह सभी पदाधिकारियों को भविष्य में होने वाले आगामी कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक मनाया जाना सुनिश्चित करना है। जिले में छुटे हुए पात्र व्यक्तियों को जनधन खाता खुलवाना,स्वच्छता अभियान के तहत गंदी और कूड़े के प्रति जागरूकता पैदा कर लोगो को सफाई के लिए प्रेरित करना। विरासत अभियान के तहत ऐतिहासिक इमारतों की साफ सफाई कर उनके संरक्षण के लिए नागरिकों का सहयोग लेना। माइक्रो डोनेशन अभियान की समीक्षा करते हुए जिला प्रभारी ने कहा की इसको और गति प्रदान करें जिसे कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपनी लोकप्रिय पार्टी को दान देने से चूक ना जाए।
जिला महामंत्री अजीत सिंह बब्बन ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में मौजूद रहे जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री, संदीप सिंह, एस पी मौर्या, प्रीतेश दीक्षित जिला संयोजक आईटी विभाग सौरभ सिंह गौर, सोशल मीडिया प्रमुख प्रदुम्न मिश्रा,पारुल दीक्षित सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।