कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बड़े भाई समाजसेवी राजेश पाठक।*
*कमरुल खान*
बिलग्राम ॥ नगर स्थित गर्ल्स डिग्री कालेज मे उपमुख्यमंत्री के बड़े भाई राजेश पाठक औऱ जिला पँचायत अध्यक्षा प्रेमवती ने कालेज क़ी छात्राओं क़ो स्मार्ट फोन वितरित किए ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के बड़े भाई राजेश पाठक नें कहा कि आत्मनिर्भर भारत क़ी परिकल्पना भाजपा क़ी डबल इंजन की सरकार मे साकार हुई औऱ तकनीकी शिक्षा औऱ रोजगार परक शिक्षा पर जोर दिया गया । इस दौरान जिला पँचायत अध्यक्षा प्रेमवती नें कहा कि नारी शक्ति के संस्थान मे कार्यक्रम क़ी सुखद अनुभूति हुई औऱ भाजपा सरकार मे तकनीकी शिक्षा का ज्ञान देने का भरपूर प्रयास हुआ है । इस दौरान आयोजक राजेश यादव नें कहा कि विद्यालय मे जल्द ही पालीटेक्निक औऱ महिला आई टी आई का उनकी माता औऱ संचालिका स्वर्गीय शांति यादव का सपना जल्द पूरा करेगें । इस दौरान भाजपा नेता पी के वर्मा रामू कश्यप पंकज यादव प्रमोद गुप्ता औऱ रमलली ने भी विद्यार्थियों क़ो सरकार द्वारा स्मार्ट फोन देना बहुत उपयोगी बताया ।