हरदोई।“आजादी के अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में सामु स्वा केंद्र बावन में एक दिवसीय वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया।
मेले में विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार स्टाल लगाए गए।विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया तथा टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषण किट भी बांटी गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी तिवारी ने राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।नितिन अग्रवाल ने कहा कि समाज मे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि अस्पतालों में साफ सफाई से लेकर दवाईयों तथा डॉक्टरों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए।सीएचसी बावन में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओ की तारीफ करते हुए कहा कि यहाँ के अधीक्षक और कर्मचारी अच्छा कार्य कर रहे हैं।क्षय रोग विभाग की योजना के अनुसार श्री अग्रवाल ने 5 क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण किट प्रदान की।इसके बाद मंत्री ने विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया जिसमें कोविड-19 टीकाकरण, परिवार नियोजन,आरबीएसके, क्षय रोग, कुष्ठ रोग, संचारी एवं गैर संचारी रोग, आयुष्मान भारत, बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, समाज कल्याण विभाग, नेहरु युवा केंद्र, पशुपालन विभाग, कौशल विकास, खाध्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के स्टाल शामिल रहे । मेले में चिकित्सा विभाग के द्वारा दंत चिकित्सा, महिला रोग, बाल रोग, सर्जन, फिजीशियन, आयुर्वेद तथा होम्योपैथ चिकित्सकों के द्वारा परामर्श तथा दवा वितरण किया गया ।
मेले में 1408 मरीजों का पंजीकरण किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने रोगियों का परीक्षण कर परामर्श दिया। सभी मरीजों को निःशुल्क दवा वितरण किया गया।इसके अलावा कुल 50 टीबी रोगियों को भी पोषण पोटली/निक्षय पोषण किट प्रदान की गयी।इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन,अधीक्षक बावन डॉ पंकज मिश्र, खंड विकास अधिकारी एसएन राम,खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रप्रताप सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी इंद्रभूषण सिंह, नोडल शिक्षक अभिषेक गुप्ता,कार्यक्रम व्यवस्था प्रमुख सौरभ तिवारी,अभिषेक प्रताप सिंह,राजेश कुशवाहा एवं अन्य समस्त चिकित्सक स्टाफ उपस्थित रहा ।