हरदोई।शासन के दिशा निर्देश पर जिलाधिकारी के आदेश पर प्राप्त होते ही नपाप बिलग्राम के ईओ श्रीचंद ने कोतवाली बिलग्राम पुलिस बल के साथ नगर के मोहल्ला मलकंठ स्थित पालिका की सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से कुछ लोग कब्जा जमाए थे जिन्होंने कुछ भूमि पर अर्धनिर्मित व कुछ पर कच्चा कमरा बना लिया था।पालिका द्वारा कई बार नोटिस जारी करने के बाद उक्त लोगों ने न्यायालय की शरण ली।लेकिन न्यायालय में दिए गए तर्कों व साक्ष्यों के आधार पर उक्त भूमि पालिका प्रशासन की निकली।जिसके बाद सरकार के दिशा निर्देश पर जिलाधिकारी हरदोई के आदेश पर चलाए जा रहे एंटी भू माफिया के तहत की गई कार्यवाई में सोमवार को पालिका प्रशासन ने ईओ की मौजूदगी में सरकारी बुलडोजर चलाते हुए अपनी नींव खुदवाई। साथ ही अन्य कब्जेदारों द्वारा अवैध कब्जों को भी हटवाया।पालिका के ईओ ने जानकारी दी है कि यह कार्यवाही पूरी तरह वैधानिक तरीके से की गई।भूमाफियाओं को अन्य कब्जे हटाने का समय 3 दिन का दिया गया है अन्यथा की स्थिति में कब्जा मुक्त कराने का जो भी व्यय आएगा पालिका दोषी व्यक्तियों से ही वसूलेगी।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …