बालकों के मानसिक,शारीरिक एवं शैक्षणिक उन्नयन के लिए जिला प्रशासन मनोयोग से लगा हैः-सुशील कुमार सिंह

हरदोई। जनपद हरदोई के रद्धेपुरवा रोड, अवस्थित महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) जिसमें 10 वर्ष से 18 वर्ष के विधि विरूद्ध कार्य करने वाले तीन जनपदों क्रमशः हरदोई, सीतापुर, लखीमपुरखीरी के किशोर आवासित है।
 इन बालकों को संस्था मे रखने के दौरान इनके मानसिक, शारीरिक एवं शैक्षणिक उन्नयन के लिए जिला प्रशासन मनोयोग से लगा है जिसका सफल परिणाम भी परिलक्षित होना आरंभ हो गया है। जाने-अनजाने अपराध की ओर उन्मुख हुए इन बच्चों को नियमबद्ध ढंग से शिक्षण-प्रशिक्षण देकर समाज की मुख्य धारा में लाने एवं एक जिम्मेदार नागरिक बनाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी महोदया के नेतृत्व में जिला प्रशासन योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में आज खण्ड विकास अधिकारी सुरसा एवं ग्राम पंचायत हरदोई देहात द्वारा बनवाये गये नवनिर्मित शौचालय एवं पुस्तकालय का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी के कर कमलों द्वारा किया गया। गृह में आवासित संवासियों के लिए पूर्व में ही संस्था परिसर में जिम की व्यवस्था करायी गयी है मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संस्था में वर्तमान में आवासित सभी 103 बच्चों की मैपिंग कर उनकी दक्षता के अनुसार कक्षाओ में वर्गीकरण किया गया है तथा उन्हे बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों द्वारा डायरी बनाकर पाठ योजना के अनुसार शिक्षा दी जा रही है। बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से प्रत्येक माह के अंत में विज्ञान कार्यशाला भी कराये जाने की योजना है। व्यवसायिक शिक्षण के लिए आई0टी0आई0 के दो प्राध्यापकों द्वारा सिलाई एवं विद्युतकरण ट्रेंड की शिक्षा दी जा रही है। भविष्य मे अच्छे ट्रेडांे तथा कम्प्यूटर प्रशिक्षण आदि के लिए उ0प्र0 कौशल विकास मिशन से पत्राचार किया जा रहा है। बच्चों से मिलाई करने हेतु आने वालेे अभिभावकों एवं पैरवीकारों के बैठने हेतु गृह के बाहर खाली पड़े स्थान पर टीनशेड निर्माण हेतु सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत को निर्देशित किया गया। उद्घाटन के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह, अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) राकेश सक्सेना, एस0आर0जी0 अभय सिंह, सहायक अध्यापक रवि कुमार, सहायक अध्यापक आयुष्मान द्विवेदी, सहायक अध्यापक बेसिक शिक्षा विभाग सुमित तिवारी, ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड सुरसा शिवओम त्रिपाठी, पंचायत सहायक कु0 कृषिका तिवारी, प्रधान ग्राम पंचायत हरदोई देहात श्यामू सिंह, सुशील कुमार पाण्डेय ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *