21 अप्रैल को लगने वाले अप्रेंटिस मेले में अधिक से अधिक इकाइयों को शामिल किया जाएः-अविनाश कुमार
हरदोई।आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई। बैठक में उद्यमी समस्याओं के ससमय निस्तारण के संबंध में चर्चा की गयी। इसके साथ ही निवेश मित्र पोर्टल द्वारा प्राप्त पत्रों व आवेदन पत्रों के विभागवार समय से निस्तारण के संबंध में चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देश दिए कि उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाये। समय सीमा का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाये। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड को निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का निस्तारण तेजी से किया जाए। क्लियरेंस में कोई देरी न की जाये। औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण में तेजी लायी जाए। 21 अप्रैल को लगने वाले अप्रेंटिस मेले में अधिक से अधिक इकाइयों को शामिल किया जाए। जिलाधिकारी ने औद्योगिक प्रतिनिधियों से कहा कि अधिक से अधिक रोजगार सृजन पर जोर दिया जाए। उन्होंने उद्योग प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। निर्माण अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत की बैठक में अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जतायी। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग संजय कुमार ने किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग ए०के० दिवाकर, जिला कृषि अधिकारी उमेश साहू, जिला सेवायोजन अधिकारी अचला पाण्डे व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।