ग्राम महिला सुरक्षा समिति पुस्तक का किया विमोचन
हरदोई।पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) लखनऊ परिक्षेत्र श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा जनपद हरदोई में वार्षिक निरीक्षण के दौरान जिले की पुलिसिंग व्यवस्था, रखरखाव और कार्यशैली सराहना की।उन्होंने सलामी गार्द का टर्न आउट उत्कृष्ट पाते हुए इनाम की भी घोषणा की।पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं एवं पुलिस लाइन में एमटी, आर्मरी, बैरक का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने मिशन शक्ति को लेकर स्थानीय महिलाओं के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं को सुना। एसपी राजेश द्विवेदी की पुलिसिंग व्यवस्था से आईजी संतुष्ट नजर आईं।
आई जी ने पुलिस लाइन सके स्वर्ण जयंती सभागार में महिला सुरक्षा समिति की बैठक की। महिलाओं की सुरक्षा और उनके समस्याओं के निवारण के निर्देश दिए। और ग्राम महिला सुरक्षा समिति पुस्तक का विमोचन किया।इसके बाद जीर्णोद्धार किए गए अराजपत्रित पुलिस अधिकारी अतिथि गृह का उद्घाटन किया गया।इसी क्रम में आरटीसी क्लास के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया गया। आरटीसी बैरक का भ्रमण कर मैस का निरीक्षण किया गया। भोजन को चेक करने के बाद एमटी शाखा,आर्मरी,क्वार्टर गार्ड एवं वाहनों का अवलोकन किया। एमटी शाखा के निरीक्षण के दौरान समस्त वाहनों के रखरखाव के विषय में पूछताछ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।वाहनों, लॉग बुक तथा अन्य दस्तावेजों से संबंधित अभिलेखों का अवलोकन किया गया।
श्रीमती सिंह द्वारा आरमरी के निरीक्षण के दौरान शस्त्रों की साफ-सफाई अच्छी पाई जाने पर प्रशंसा की गई और आर्मरी के अंदर आर्म्स और एम्युनिशन का मिलान गहनता से किया। उनके संचालन के विषय में निर्देशित किया गया। क्वार्टर गार्ड के निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा सुरक्षा गार्डों की मुस्तैदी का निरीक्षण किया गया तथा विषम परिस्थितियों में अपनाए जाने वाले टैक्टिस का अभ्यास भी देखा गया।
आईजी द्वारा पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान संपूर्ण कार्यालय परिसर का भ्रमण किया।रीडर ऑफिस,आंकिक शाखा, शिकायत प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ,डीसीआरबी, एलआईयू,आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न रजिस्टर्ड अभिलेखों का अवलोकन कर उनको व्यवस्थित एवं अन्य अद्यावधिक रखने का निर्देश दिया गया। समस्त कर्मचारियों को निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।