सपा प्रत्याशी पम्मू यादव के डिग्री कॉलेज में पहुंचकर भाजपा विधायक ने बांटे स्मार्टफोन

260 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन बॉटे
हरपालपुर/हरदोई।
स्थानीय कस्बे के कटियारी डिग्री कालेज में बुधवार को क्षेत्रीय भारतीय जनता पार्टी के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने 260 बच्चों को स्मार्टफोन वितरित किये।
इस मौके पर उन्होंने तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए पीएम मोदी के नए भारत के सपने को पूर्ण करने के लिए छात्रों से आधुनिक व तकनीकी शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा को महोत्सव के रूप में ले। उन्होंने योग व प्राणायाम पर बल देते हुए कहा कि इससे याददाश्त व सीखने समझने की शक्ति मिलती है। कहा कि अभ्यास से दुनिया की हर सफलता पाई जा सकती हैं।उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। आज के छात्र कल के भारत के निर्माता है। इससे कटियारी क्षेत्र का पिछड़ापन दूर होगा। स्मार्टफोन वितरण के दौरान व्यवस्थाएं समुचित ना मिलने पर विधायक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। कटियारी डिग्री कॉलेज समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं सवायजपुर विधानसभा के सपा प्रत्याशी पदम राग सिंह यादव पम्मू का है। जिसमें बुधवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक ने पहुंचकर सरकार द्वारा चलाई जा रही छात्र छात्राओं के लिए जन कल्याणकारी योजना के तहत स्मार्टफोन का वितरण किया है। जिसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी राजवती, विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी प्रधान संघ अध्यक्ष पति मिथिलेश सिंहं भूरा, जितेंद्र राजपूत,जगन्नाथ राजपूत,मनोज द्विवेदी, सुधीर यादव आदि मौजूद रहे।संचालन डॉ अशोक शास्त्री ने किया।सपा प्रत्याशी के विद्यालय में पहुंचे भाजपा विधायक रानू
 कटियारी डिग्री कॉलेज की स्थापना खाटी समाजवादी पूर्व विधायक स्वर्गीय विश्राम सिंह यादव ने की थी। इस विद्यालय के प्रबंधक उनके बड़े बेटे अनुराग यादव वअध्यक्ष सपा प्रत्याशी रहे पदमराग सिंह यादव हैं। बुधवार को विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू द्वारा स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक व अध्यक्ष दोनों नदारद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *