पुत्री की शादी की तैयारी कर रहे थे परिजन  आग की लपटों से अरमानों पर फिर गया पानी

हरदोई।संत ने आग की लपटों से मासूम बच्चों की जान बचाई और खुद झुलस गए।
हरपालपुर/हरदोई।
अरवल थाना क्षेत्र के आदनिया गांव में मंगलवार को अज्ञात कारणों के चलते गांव में भयानक आग लग गई, जिससे 13 घरों की गृहस्थी समेत एक वृद्ध महिला की जलकर मौत हो गई थी ,वही बुधवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक ने पहुंचकर अग्नि पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है।
अरवल थाना क्षेत्र के आदनिया गांव में मंगलवार को अज्ञात कारणों के चलते गांव में आग के कहर से 13 घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई, वही एक वृद्ध महिला की मौत भी हो गई। बुधवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने गांव पहुंचकर अग्नि पीड़ितों को राशन सामग्री आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई, वहीं उन्होंने शासन से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। रमेश पाल की चाची मायावती 60 वर्ष पत्नी रामाधीन जो कि दवा लेने के लिए बैंक से सोमवार को पैसा निकाल कर लाई थी। जब उनके घर में आग की लपटे पहुंच गई तो वह दवा के लिए जो पैसा निकाल कर लाई थी उन्हें बचाने के प्रयास में झुलस गई, जिससे सीएचसी ले जाया गया ,जहां से जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक मायावती के परिवार में पुत्री कमला शादी हो चुकी है। अगर समय एंबुलेंस आ जाती तो वृद्ध महिला की जान बच सकती थी। वहीं दूसरी तरफ राधेश्याम अपनी पुत्री सोनम की शादी की तैयारी कर रहे थे जिसको लेकर उन्होंने घर में सामग्री खरीद कर रख ली थी सोने चांदी के आभूषण 10 हजार की नगदी आग की लपटों से जलकर राख हो गई। घरों से निकली चिंगारी ने सोनेलाल के खेत में 5 बीघा की कटी पड़ी फसल भी जलकर राख हो गई है वही आगजनी की घटना से अग्नि पीड़ित परिवार अब चिलचिलाती गर्मी में खुले में रहने के लिए मजबूर दिखाई दे रहे हैं। गुड्डू का 7 वर्षीय पुत्र अंशू जो कि खेलते खेलते आग की लपटों के पास पहुंच गया था।राजेश गिरी संत ने खुद की जान परवाना करते हुए बच्चों को आग की लपटों से बचा लिया और खुद जलकर झुलस गए।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *