हरदोई।मिशन आत्मसंतुष्टि ने शहर में जल पियाऊ कार्यक्रम चलाया।
हरदोई जनपद की सामाजिक संस्था
शिवपाल सिंह जन कल्याण समित उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे मिशन आत्म संतुष्टि के द्वारा हरदोई के गरीब परिवारो के व लावारिस शवों के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी उठाई जाती है।
इसी तरह से सर्दियों में सर्दी राहत रथ,अब इस वर्ष से गर्मी की त्रासदी को देखते हुए एक जीप पर वाक़यादा ठंडे पानी और शरबत की व्यवस्था की गई। ये गाड़ी अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस ,कचहरी व अन्य भीड़ वाले स्थानो पर जा कर लोगों की प्यास बुझा रही है साथ में खुले आसमान के नीचे घूम रहे गो वंशो को भी पानी पिलाने की व्यवस्था कर रही है।ये गाड़ी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।