मल्लावां/हरदोई।प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर में छत का प्लास्टर गिरने से दो बच्चे घायल हो गए। जिनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर में एक कक्ष की छत का प्लास्टर बच्चों के ऊपर गिर गया। जिसमें कक्षा एक का छात्र कान्हा पुत्र अंकित कुमार उम्र 6 वर्ष व कर्तव्य पुत्र उमाशंकर उम्र 8 वर्ष घायल हो गए। प्लास्टर गिरने से बच्चों के घायल होने की खबर परिजनों को लगी उनमें हड़कम्प मच गया। परिजन दोनों बच्चों को निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहाँ पर कर्तव्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी वही कान्हा के सिर व पीठ में ज्यादा चोट होने से उसको बाद में छुट्टी दी गयी। प्राथमिक स्कूल का प्लास्टर गिरने से घायल हुए कान्हा के चाचा अनुज कुमार ने इसकी शिकायत शिक्षा मंत्री से लगाकर उच्चाधिकारियों से की। प्लास्टर गिरने से उसमे घायल हुए बच्चो के चलते शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। कान्हा के चाचा अनुज ने कहा कि प्लास्टर में सिर्फ बालू ही लगी हुई है। ये तो गलीमत रही कि उस वक्त कमरे में कुछ बच्चे थे । जिस समय प्लास्टर गिरा उस वक्त कमरे में लगभग 15 बच्चे मौजूद थे।
संजीव कुमार भारती ,खंड शिक्षा अधिकारी को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, तत्काल बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली । जानकारी की जा रही है और भवन निर्माण प्रभारी पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।