कछौना/हरदोई।कछौना ब्लाक मुख्यालय में स्थित सभागार में बुधवार व गुरुवार को आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्री-प्राइमरी स्कूल संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इसमें बच्चों को कक्षा एक में जाने से पहले की तैयारियों के बारे में बताया गया।आयोजित कार्यक्रम में सही वजन लेने का तरीका और पंजिकाओं को सही प्रकार से बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विभागीय कार्यों को सुचारू रूप से करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर अर्चना वर्मा और डॉ सलेहा जबीं द्वारा बताया गया कि अब कक्षा एक में प्रवेश लेने से पहले बच्चे की तैयारी के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री-प्राइमरी के रूप में शिक्षा दी जाएगी। नई शिक्षा नीति में इसे बाल वाटिका का नाम दिया है। इस प्रशिक्षण में इस प्रशिक्षण की मास्टर ट्रेनर अर्चना वर्मा, मास्टर ट्रेनर डॉक्टर सालेहा जबीं, मास्टर ट्रेनर श्रेया स्वाती ने दीया। इस कार्यक्रम में सेविका मीरा कुमारी एवं शारदा वर्मा सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बढ़ चढ़कर प्रशिक्षण का लाभ लिया।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …