माधौगंज, हरदोई। कुरसठ पुलिस चौकी परिसर में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी सुब्रत नारायण तिवारी ने कहा कि सभी लोग आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ लोग त्यौहार मनाए। मुस्लिम धर्म गुरुओं से त्योहार को लेकर किसी समस्या के बारे में जानकारी ली। लोगों ने त्योहार को लेकर कोई समस्या न होने की बात बताई। चौकी इंचार्ज मुईन अहमद खाँ ने लोगों से कहा कि कोई नई परम्परा शुरू न करें! इस मौके पर कुरसठ पुलिस टीम क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र के सम्मानित ग्रामवासी क्षेत्रवासी आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …