हरदोई।सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) दयाशकंर ने बताया है कि आज चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत पूर्वान्ह में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम, हरदोई के सहयोग से रोडवेज वर्कशाप सीतापुर रोड हरदोई में सड़क सुरक्षा एवं कोविड-19 से बचाव के अन्तर्गत चालकों/परिचालकों/यात्रीगणों का स्वास्थ्य/नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डा प्रतीक पोरवाल (नाक, कान, गला विशेषज्ञ) तथा डा० आदित्य कुमार त्रिपाठी (नेत्र विशेषज्ञ) द्वारा 38 चालकों तथा 30 परिचालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। समस्त चालकों/परिचालकों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में यातायात नियमों का पालन करने एवं वर्दी के साथ ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सभी को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में रामसागर पाण्डेय, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम, हरदोई, यशवन्त गौड़, सीनियर फौरमेन रोडवेज उपस्थित रहे। अपरान्ह् मे अनाधिकृत रूप से संचालित बसों के विरूद्व चेंकिग अभियान चलाया गया। जिसमें अनाधिकृत रूप से संचालित पाई गई 17 वाहनों का चालान किया गया तथा विभिन्न प्रकार के 06 वाहनों को बन्द किया गया।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …