पाली/हरदोई।आजादी के अमृत महोत्सव की मौके पर पाली कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक दिवसीय विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन होने जा रहा है जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू के द्वारा किया जाएगा।
भरखनी ब्लाक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में आंख, आंख, कान, त्वचा की जांच पोषण के लिए परामर्श ,टीवी नियंत्रण, मलेरिया की जांच, कुष्ठ आदि रोगों संबंधित इलाज की सेवाएं मिल सकेंगे। साथ ही जननी सुरक्षा संचारी रोग समेत परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। मेले का आयोजन सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा। मेले में स्वास्थ्य विभाग पंजीकरण को भी टीकाकरण नियमित टीकाकरण परिवार नियोजन आयुष्मान कार्ड कोविड-19 महिला चिकित्सा एलोपैथिक फिजीशियन क्षय रोग होम्योपैथिक नेत्र परीक्षण राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य आयुष्मान भारत कन्या सुमंगला योजना एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना शिक्षा विभाग बाल विभाग परियोजना प्रयोगशाला दवा वितरण कृषि विभाग पंचायती राज राष्ट्रीय आजीविका मिशन समाज कल्याण संचारी रोग गैर संचारी आयुर्वेदिक आदि स्टाल लगेंगे।