पाली/हरदोई। गुरुवार की शाम को पाली थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के समीप बिजली लाइन में आए फाल्ट को ठीक करने गया एक प्राइवेट लाइनमैन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
पाली थाना क्षेत्र के महमदापुर गांव निवासी 25 वर्षीय वीरेंद्र पिछले कई वर्षों से नगर व देहात फीडर से जुड़े लाइनों को ठीक करता था। गुरुवार शाम 7:00 बजे के आसपास पाली माला रोड पर धर्मपुर गांव के समीप लगे पोल की लाइन ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था, जहां 11000 वोल्टेज की लाइन की चपेट में आकर झुलस गया और पुल के नीचे आ गिरा। राहगीरों की मदद से उसे नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक वीरेंद्र की मां बहनों ने बताया कि वह पांच भाइयों में चौथे नंबर का था, उसकी शादी नहीं हुई थी। घटना के बाद विद्युत कर्मियों केंद्र छोड़कर फरार हो गए, जिसके चलते नगर के साथ-साथ क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, जिसके कारण इस उमस भरी गर्मी में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। अवर अभियंता कृष्णपाल ने बताया कि युवक बिना अनुमति के ही कार्य करने गया था, जिसकी जानकारी विद्युत कर्मियों को नहीं थी। पाली थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। परिजनों की तरफ से अभी तक उन्हें कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है प्रार्थना पत्र मिलने के बाद मिलने पर कार्रवाई की जाए।