वैध और तमाम अवैध परिवार वर्षों से रह रहे हैं
हरदोई।शहर से सटे सुगर मिल कालोनी के वाशिंदों का विद्युत कनेक्शन काटकर उन्हें आवास खाली करने का प्रशासन ने अल्टीमेटम दिया है, जिसके विरोध में कॉलोनी के सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट पहुंच गए और अपनी समस्या से प्रशासन को अवगत कराया। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि उनके परिजन शुगर मिल में कार्यरत थे। मिल संचालन के दौरान उनका वेतन व अन्य भत्ते बकाया हैं जिसका भुगतान न तो मिल प्रबंधन ने किया और न ही सरकार ने।मालूम हो कि इस कॉलोनी में कई लोग अवैध रूप से कब्जा कर निवास कर रहे हैं।
आपको बता दें कि शहर के रेलवेगंज इलाके में स्थित लक्ष्मी शुगर मिल एवं ऑइल कॉर्पोरशन लिमिटेड को उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिग्रहित कर लिया था, जिसके बाद नवम्बर 1999 में शुगर मिल का संचालन सरकार ने बंद कर दिया, और कार्यरत कर्मचारियों व किसानों का भुगतान भी नही किया गया। हालांकि कई कर्मचारियों का देहांत भी हो चुका है, किन्तु उनके परिजन अभी रह रहे हैं। आधे से अधिक आवासीय परिसर में कई सालों से तमाम परिवार अनाधिकृत रूप से भी रह रहे हैं। उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम द्वारा शुगर मिल को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग मांगा गया है, जिसके बाद विद्युत कनेक्शन काटकर आवासित लोगों को हटाने का प्रयास किया गया। इस बात से नाराज लोगों ने बकाया भुगतान व आवास की मांग को लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगाई। इस दौरान भारी तादाद में महिला पुरूष व बच्चे मौजूद रहे।