संडीला/हरदोई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला पर आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद अशोक रावत ने फीता काटकर किया। इस दौरान प्रांगण में लगे विभिन्न स्टालों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई। साथ ही सैकड़ों मरीजों ने पंजीकरण कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अमृत महोत्सव के तहत आयोजित मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय बीजेपी सांसद अशोक रावत ने फीता काटने के बाद दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। उन्होंने मेले में लगे विभिन्न स्टालों का अवलोकन करते हुए विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर शरद वैश्य ने बताया कि मेले में विभिन्न स्टाल लगे हुए है। जिसमे स्वास्थ्य विभाग के अलग अलग सात स्टाल, आंगनबाड़ी,शिक्षा विभाग, नेहरू युवा केन्द्र,खाद्य सुरक्षा विभाग,कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, व स्वयं सहायता समूह से भिन्न भिन्न स्टाल लगाए गए जिसमे मरीजों का पंजीकरण कराने के साथ आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड जननी सुरक्षा योजना, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक दवाइयों के स्टालों पर जानकारी दी गई।
मेले में निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों की विस्तार से चर्चा भी की। कहा कि भाजपा सरकार आमजन के हितों का पूरा ध्यान रख रही है तथा गरीब वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। कार्यक्रम में इस दौरान क्षेत्रीय सांसद अशोक रावत,अडिशनल सी एम ओ डॉ शुशील कुमार ,अधीक्षक डॉ शरद वैश्य सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।