पशुपालन विभाग की ओर से सुरसा के मरसा में बनाई गई गौशाला
सुरसा,हरदोई।अन्ना मवेशियों से निजात दिलाने के लिए सुरसा क्षेत्र के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि सक्रिय हो गए है।जिसकी जमीनी हकीकत भी अब सामने दिखने भी लगी है।इसी कडी में शनिवार को पशुपालन विभाग के सहयोग से एक करोड बीस लाख की लागत से सुरसा विकास खंड के मरसा गांव में बृहद गौशाला का निर्माण करवाया गया।
जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक प्रभाष कुमार व भाजपा नेता धनंजय मिश्र ने किया।विधायक ने कहा की प्रदेश की भाजपा सरकार में उसकी कथनी और करनी में कोई अंतर नही है।छुट्टा गौवशों के उचित रखरखाव और किसान को इनसे निजात मिले जिसके लिए पशुपालन विभाग के सहयोग से मरसा में एक करोड बीस लाख रूपये की लागत से बृहद गौशाला का निर्माण करवाया गया।यहां पर 200 गौवशौं को संरक्षित किया जाएगा।भाजपा नेता धंनजय मिश्र ने कहा की छुट्टा गौवशौं के लिए भी कहीं ना कहीं हम सभी भी जिम्मेदार हैं।क्योंकि ये गौवश कही बाहर के नही हैं,यह सभी यही के ही जिनको क्षेत्रीय किसानों ने ही छोडा हैंँ।नवनिर्मित गौशाला में हम सभी पशुओं के चारे आदि की व्यवस्था में सहयोग करें।इस मौके पर प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी डाक्टर रामप्रकाश ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू यादव,सचिव प्रेमपाल, सत्यपाल सिंह सुमित सिंह,बृजकिशोर, विपिन यादव आदि लोग मौजूद रहे।