हरदोई। जिले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने अभियान तेज कर दिया है। जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर ने बताया कि जिले में किसी भी सूरत में अवैध व कच्ची शराब के अड्डे खत्म किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 राम अवध सरोज, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 नेहा सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 गिरीश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से आज आबकारी एवं थाना कोतवाली देहात की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली देहात के ओमनगर कंजरपुरवा, ग्राम पूराबहादुर के मजरा रिखापुरवा, भगवतीपुरवा तथा थाना बेनीगंज के ग्राम कोरोकला, ग्राम भगवतीदिन में दबिश की कार्रवाई की गई।
दबिश दौरान सघन तलाशी में लगभग 245 लीटर कच्ची शराब तथा लगभग 900 किलोग्राम लहन बरामद हुई। शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत कुल 7 अभियोग पंजीकृत किए गए। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की पूरी टीम मुस्तैद है। मुखबिरों के सहयोग से दबिशें देकर जगह जगह छापेमारी की जा रही है।