तीन गांजा तस्करों के पास से , 60 किग्रा.गांजा बरामद

सुरसा पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, 60 किग्रा.गांजा बरामद
हरदोई। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत तो अपर पुलिस अधीक्षक पूरी और क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में सुरसा पुलिस द्वारा तीन गांजा तस्करों को लगभग 730000 कीमत की 60 किलोग्राम गांजा बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि सुरसा पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को 60 किग्रा. गांजा के साथ तीन आरोपियों को तुंदवल मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक,मुखबिर ने सूचना दी कि तुंदवल गांव मोड़ के पास तीन आरोपी दो बाइक पर बोरी व थैले में गांजा लिए खड़े हैं। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो तीनों गांजा तस्कर गाड़ी स्टार्ट कर भागने लगे। सुरसा पुलिस ने कुछ दूर पर बाइक सवार दोनों आरोपियों को रोक लिया। पूछताछ में दो बाइक सवार तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 60 किग्रा. गांजा बरामद किया है। आरोपी सोहन पूर्व में ज़ोमेटो डिलीवरी का कार्य करता था। लेकिन अधिक कमाई के लालच में सोनू व उसके दो अन्य साथियों बौआ और सन्नी ने गांजा तस्करी का कार्य शुरु कर दिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जो ओडिशा से उन्नाव गांजा लेकर गाड़ियां आती है, उनके ड्राइवरों से संपर्क किया और 08 हजार रुपये प्रति किग्रा. गांजा खरीद कर आस-पास के जिलों में 12 हजार रुपये प्रति किग्रा. बेचते हैं। गांजा खरीद-फरोख्त में जो भी कमाई होती है, उसे तीनों आरोपी बराबर हिस्सों में बांट लेते है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 08 पैकेट में 60 किग्रा. गांजा व दो बाइक बरामद की है।एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि 60 किग्रा. गांजा के साथ तीनों शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में अरविंद कुमार यादव थाना सुरसा प्रभारी, हेड कांस्टेबल इरफान सर्विलांस टीम, कांस्टेबल सरफराज हुसैन, कांस्टेबल शुभम सोनकर, कांस्टेबल हिमांशु बघेल, कांस्टेबल विवेक त्यागी, कांस्टेबल परीक्षित सिंह, कांस्टेबल मोनू कुमार, कांस्टेबल निखिल धारीवाल, कांस्टेबल चालक बृजेश बघेल और महिला कांस्टेबल निशा वर्मा शामिल रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान

मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *