मल्लावां/हरदोई।अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से पचास हजार की नगदी सहित 6 घरों की गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया जबकि एक पतावर के बंगले में बंधे दो मवेशियों की झुलस कर मौत हो गई। ग्रामीणों के साथ सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी के कर्मियों ने मिलकर किसी तरह आग बुझाई। आग से करीब पांच लाख रूपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
कोतवाली माधौगंज क्षेत्र के ग्राम इस्लामपुर जगाई (तपनौर) में रविवार को करीब 11 बजे गांव निवासी रामचंद्र पुत्र सिरदार के बंगले में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई तेज हवा के चलते जब तक ग्रामीणों को आग लगने की जानकारी हुई तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया बंगले में बंधे रामचंद्र के दो मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया लेकिन तेज हवा के चलते आग ने पड़ोसी सुभाष पाल पुत्र रामप्रसाद, रघुराज पुत्र गयालाल, लवकुश पुत्र जगदीश, रामबक्स पुत्र नारायन, श्रीपाल पुत्र सुखलाल बेनी पुत्र धन्ना के घरों को आगोश में ले लिया। गांव में तेज आग बढ़ते देख ग्रामीणों ने सूचना दमकल विभाग को दी सूचना पर पहुंची दमकल विभाग ने ग्रामीणों के साथ मिलकर किसी तरह आग बुझाई तब तक आग से सुभाष पाल के 20 कुंतल गेहूं व 40 हजार की नगदी, रघुराज के 20 कुंतल गेहूं, लवकुश के घर में रखी नगदी , रामबक्स, श्रीपाल, बेनी के घरों में रखा गेहूं समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर तहसीलदार राजीव यादव गांव पहुंचकर लेखपाल रामलाल राणा को आग से हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया साथ ही पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। तहसीलदार ने बताया कि करीब पांच लाख रूपये नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। हुए नुकसान का लिखित में आकलन कराया जा रहा है। साथ ही बताया कि उक्त पीड़ित लोगों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का कार्य कराया जाएगा