January 29, 2026 11:25 am

कदमताल करते हुए आरएसएस के स्वयं सेवकों ने निकाला पथ संचलन

बिलग्राम हरदोई। । नगर में वर्ष प्रतिपदा के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बिलग्राम नगर में पथ संचलन निकाला। जगह-जगह लोगों के द्वारा स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।नगर के बाबा मंशा नाथ इंटर कालेज के परिसर में स्वयं सेवक एकत्र हुए। यहां से पथ संचलन शुरू किया। जो नगर के मुख्य चौराहा,से होते हुए सदर बाजार, सदर बाजार से होते हुए पीपल चौराहा,तक गया। वहां से नगर के मोहल्ला खतराना स्थित श्री सीताराम सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में पहुंचकर समापन हुआ। पथ संचलन में विभाग धर्मजागरण प्रमुख जय रतन द्विवेदी, अक्षत,नगर कार्यवाह गौरव मौर्य,अनिल तिवारी, सनातन महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आकाश तिवारी,कौशलेंद्र सिंह ” गुड्डा”,विवेक अवस्थी,विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष हरिनाम कुशवाहा, जिला मंत्री अजय भगवाधारी, विद्या रतन द्विवेदी,शिव किशोर मौर्य एडवोकेट,ज्ञानू मिश्रा, खुशीराम यादव, मंगतराम अर्कवंशी भाजपा जिला मंत्री,अनिल राठौर ,पूर्व सपा नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता समेत तमाम स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। पथ संचलन में स्वयंसेवक घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों को देखकर पथ संचलन देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े रहे। इस बीच स्वयं सेवकों का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया।इस दौरान स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए विभाग कार्यवाह सुशील कुमार ने कहा कि हिन्दुओं को संगठित करने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ वर्षों से अपनी भूमिका का निर्वहन करता आ रहा है। देश और हिन्दुत्व दोनों की रक्षा के लिए युवाओं का संघ से जुड़ना अति आवश्यक है। यह पथ संचलन देशहित और समाज में एकता का संदेश देने के लिए निकाला जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें