कार से लिफ्ट देकर लूट करने वाले चार गिरफ्तार

हरदोई पुलिस की बड़ी कामयाबी
कार से लिफ्ट देकर लूट करने वाले चार गिरफ्तार
लुटेरे एक महिला को भी रखते थे ताकि किसी को शक न हो
लुटेरों के पास से अवैध असलहा, कारतूस व 150 ग्राम स्मैक बरामद
हरदोई।बेनीगंज पुलिस ने लिफ्ट देकर चलती कार में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर एक महिला सहित चार लुटेरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि लिफ्ट देकर चलती कार में लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे इतने शातिर थे कि किसी को शक ना हो इसके लिए वह एक महिला को भी अपने साथ रखते थे लेकिन वह कहते हैं ना कि अपराध करने वाला कोई न कोई अपना निशान छोड़ ही जाता है जिसके सहारे पुलिस उस तक पहुंच ही जाती है। इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ और आखिरकार हरदोई की बेनीगंज थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच लुटेरों तक पहुंच गई और एक महिला सहित चार लुटेरों को धर दबोचा।
मालूम हो कि 15 अप्रैल को कुंज बिहारी मिश्र पुत्र बाबूलाल निवासी 2C/444 आवास विकास, हंसपुरम, नौबस्ता, कानपुर ने बेनीगंज थाने में सूचना दी थी कि कानपुर जाने के लिये जब वह अतरौली तिराहा कोथावां में खड़ा था तो कुछ अज्ञात लोगों ने उसे कार में लिफ्ट देकर उसके 51,000 रूपये व मोबाइल फोन छीन लिया व उसके साथ मारपीट कर छोड़ कर फरार हो गये। कुंजबिहारी की सूचना पर बेनीगंज पुलिस ने तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर घटना के खुलासे के लिए प्रयास करने शुरू कर दिये।
इस दौरान 24 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर से लुटेरों की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और  नगवा मोड़ पर ऑल्टो कार (संख्या UP76 एस 3737) को रोककर उसमें बैठे 03 पुरूष व 01 महिला की तलाशी ली। तलाशी के दौरान करन नाम के व्यक्ति की जामातलाशी में 315 बोर का एक तमंचा,02 जिन्दा कारतूस व 7,000 रूपये मिले। जब पुलिस दूसरे ने दूसरे युवक कुन्दन उर्फ करिया की जामातलाशी की तो उसके पास से 01 तमन्चा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस व 7,000 रूपये नगद मिले तो वही तीसरे रितेश कुमार उर्फ सचिन के पास भी 7,000 रुपये बरामद हुए।
कार में बैठी आरती पत्नी कुन्दन नाम की महिला की जब महिला सिपाही ने तलाशी ली तो उसके पास से 6,000 रूपये तथा कार की तलाशी में डैशबोर्ड से पन्नी में लिपटा करीब 150 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद हुआ।
चारों अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि 15 अप्रैल को उन चारों ने कोथावां से एक बुजुर्ग व्यक्ति को कार में बैठाकर कुछ दूर आगे जाकर उसके 51,000 रूपये व मोबाइल छीनने के बाद बुजुर्ग को मारपीट कर छोड़ दिया था। पकड़े गए लुटेरों ने बताया कि हम अपने साथ एक महिला इसलिए रखते हैं ताकि कोई भी सवारी हमारे साथ आसानी से बैठ जाये। पुलिस ने बरामद कार को मौके पर ही धारा 207 एमवी एक्ट सीज कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
श्री द्विवेदी ने बताया कि अवैध शस्त्र व कारतूस तथा स्मैक की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर अलग से मुकदमा पंजीकृत किये गये हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक इंद्र जीत सिंह चौहान,उपनिरीक्षक शिव शंकर मिश्र, एसआई प्रेम सागर सिंह सर्विलांस टीम, एसआई वर्मा रमेश सिंह एसओजी,हेड कां राजेंद्र यादव, कां विपिन कुमार,
कां सौरभ कुमार और महिला कां मोनिका रानी पाल शामिल रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *